top of page
Search

जल, जंगल और जमीन के अधिकार को लेकर झारखंड में राज्यस्तरीय सम्मेलन ।

  • Writer: Ekta Parishad
    Ekta Parishad
  • Sep 2, 2018
  • 1 min read

जल, जंगल ओर जमीन के अणिकार को लेकर दिनांक 18 अगस्त 2018 को झारखंड एकता परिषद का राज्यस्तरीय सम्मेलन हजारीबाग में हुआ। सम्मेलन में 2018 की तैयारी पर चर्चा हुई। सम्मेलन में गिरडीह, कोडराम, धनवाद बोकारो, चतरा व पलामू समेत संताल परगना प्रमंडल के सेकड़ों आंदोलनकारी शामिल हुये । सम्मेलन में राष्ट्रीय एकता परिषद केे उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शाी ओर संयोजक रमेश शर्मा बतोर मुख्य अतिथि थे।

रमेश शर्मा जी ने कहा कि हरियाणा के पलवल में 2 अक्टूबर को अधिकारों से वंचित परिवार सत्याग्रह करेगें, इसमें अधिक से अधिक लागों के भागीदारी की अपील की गई। वक्ताओं ने कहा कि वनभूमि को जोतकर अपनी जीविका चलाने वाले लोगों से सरकार भूमि छीनने का कार्य कर रही है, वन विभाग गरीवों को तंग कर रहा है, गरीब ओर वंचितों पर जुल्म बढ़ा है।

प्रदीप जी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि लोकतंत्र जनता के लिये एक शाशन है लेकिन वर्तमान में इसका संचालन पूजीपति कर रहे हैं। सम्मकल को राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोतम सागर राणा, जदयू के बटेश्वर प्रसाद मेहता, केदार यादव, अशोक भारती, सुदामा उमराव, राजकुमार तिवारी, अरुणश्री सहित कई लोगों ने संबोधित किया।



 
 
 

Recent Posts

See All
गैर - आदिवासियों को जमीन का पट्टा दे जिला प्रशासन - अभिमन्यु सिंह

पलामू - एकता परिषद के तत्वाधान में कुंडी कला पंचायत के बुलबुला गांव में झारखंड नवनिर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह के...

 
 
 
भूमि अधिकार एवं जनांदोलन 2018 की तैयारी को लेकर उड़ीसा में राज्यस्तरीय सम्मेलन ।

भूमि सुधार कानून एवं ज्नांदोलन 2018 की तैयारी को ले कर दिनांक 18 - 19 अगस्त 2018 को उड़ीसा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में राज्यस्तरीय...

 
 
 

Yorumlar


(C) Ekta Parishad

bottom of page