top of page
Search

श्रमदान से बना तालाब पानी से हुआ लबालब

  • Writer: Ekta Parishad
    Ekta Parishad
  • Aug 16, 2018
  • 2 min read

ग्रामीणों के चेहरो पर लोटी मुस्कान बोले अब हमारी जमीनों में होगी अच्छी फसल


शिवपुरी जिले के श्यामपुरा गाॅव में एकता परिषद मध्यप्रदेश के नेतृत्व में चलाये गये जल संरक्षण संस्कार शिविर में गांव की एकजुटता और मेहनत के फलस्वरूप 18 वर्षोँ से टूटे हुये बांध को जोडकर पानी की समस्या को समुदाय और जन संगठन के प्रयास से  हल करने के प्रयास ने दर्जनों गांव के लोगों में उत्साह वर्धन करने का काम किया ओर आज 300 मीटर लम्बा 18 फीट उंचाई व 12 फुट चोड़ा बांध बना जो कि इसी वर्ष पानी से लबालब हो चुका है। ग्रामीणों के चेहरो पर मुस्कान लोट आई है। गाॅव के मुखियाओं का कहना है कि अब हमारी जमीनों में अच्छी फसल होगी और गाॅव में पलायन नही होगा।

ज्ञात हो कि एकता परिषद मध्यप्रदेश इकाई शिवपुरी द्वारा 5 मई 2018 से एक सप्ताह के श्रम शिबिर का आयोजन किया गया था जिसमें देशभर के 125 युवक युवतियों ने भाग लेकर बांध पर श्रम दान की शुरुआत की थी । श्रम शिबिर के बाद गांव के लोगों ने 46 डिग्री तापमान में भी काम बंद नहीं किया जिसके परिणामस्वरूप बांध पूरा हुआ।

इस बांध और गांव में पीने के पानी की समस्या को देखते हुए एकता परिषद के सहयोगी मुम्बई के श्री यतीश भाई ने भी गांव का भ्रमण किया था तथा उस भ्रमण के बाद ही एकता परिषद ने गांव में श्रम शिबिर लगाने का तय किया था इस शिबिर में एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रनसिंह परमार, राष्ट्रीय संयोजक रमेश शर्मा, राष्ट्रीय सदस्य संतोष सिंह, प्रान्तीय संयोजक दीपक अग्रवाल, संभागीय समन्वयक रामदत्त सिंह एवं राम प्रकाश शर्मा जी ने पूरे समय शिबिर में रहकर श्रम शिबिर में एक मिशाल कायम की।

 
 
 

Recent Posts

See All
गैर - आदिवासियों को जमीन का पट्टा दे जिला प्रशासन - अभिमन्यु सिंह

पलामू - एकता परिषद के तत्वाधान में कुंडी कला पंचायत के बुलबुला गांव में झारखंड नवनिर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह के...

 
 
 
जल, जंगल और जमीन के अधिकार को लेकर झारखंड में राज्यस्तरीय सम्मेलन ।

जल, जंगल ओर जमीन के अणिकार को लेकर दिनांक 18 अगस्त 2018 को झारखंड एकता परिषद का राज्यस्तरीय सम्मेलन हजारीबाग में हुआ। सम्मेलन में 2018 की...

 
 
 
भूमि अधिकार एवं जनांदोलन 2018 की तैयारी को लेकर उड़ीसा में राज्यस्तरीय सम्मेलन ।

भूमि सुधार कानून एवं ज्नांदोलन 2018 की तैयारी को ले कर दिनांक 18 - 19 अगस्त 2018 को उड़ीसा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में राज्यस्तरीय...

 
 
 

Comments


(C) Ekta Parishad

bottom of page